Love Tips ||Ladki ko kese pataye tips

Namaste namaste dosto new tips

दरअसल ये लड़कियों का कुदरती स्वभाव होता है कि जो दिल में है उसे जुबां पर लाने में उन्हें काफी वक्त और प्रयास लगते हैं लेकिन बहुत सी ऐसी बातें है जिसकी चाहत लगभग हर लड़की को होती है लेकिन वो खुद इन्हें अपनी जुबां से कभी नहीं कहती। लड़कों की मुश्किल होती है कि बिना कहे वो कैसे जाने कि आपके प्यार को किस बात की चाहत है? कई बार तो अनजाने में किया गया कोई काम या बात बड़ी समस्या का रुप ले लेती है। ऐसे में लड़कों के मन में सवाल उठना लाजिमी है कि एक लड़की आखिर चाहती क्या है?


तो चलिए इसमें हम आपकी मदद किए देते हैं और आपको बता देते हैं कि एक लड़की आखिर आपसे क्या चाहती है?

अगले पेज पर : भरोसा प्यार का

अपने प्यार पर पूरा भरोसा


हर लड़की के दिल में ये चाहत होती है कि दुनिया में कोई तो हो, जिस पर वह पूरी तरह से भरोसा कर सके। यह विश्वास कि उसका साथी हर मुश्किल और हर परिस्थिति में उसका साथ देगा। दुनिया में उसे सबसे ज्यादा प्यार करेगा।

FILE


वह अपनी हर बात उससे साझा करना चाहती है यह सोचकर कि वह कभी उसका भरोसा नहीं तोड़ेगा। यह भरोसा वह कहकर नहीं जताती, लेकिन आपको ये समझना पड़ेगा कि वह आपसे बिना कहे इसकी उम्मीद करती है। फिर अगर आपने उसे धोखा दिया या उससे झूठ बोला, तो वह उसकी बर्दाश्त के बाहर हो जाता है।

अगले पेज पर : सच्ची हमसफर बनना चाहती सच्ची हमसफर बनना

एक लड़की सिर्फ ये नहीं चाहती कि वह आप पर पूरा भरोसा करे बल्कि वह यह भी चाहती है कि आप भी उस पर विश्वास करें। अपने दिल की गहरी बातें, अपने दुख-दर्द, अपनी खुशियां आप निसंकोच उससे साझा करें।

FILE


अगले पेज पर : साथ निभाना साथ निभाना साथिया

हर लड़की यह चाहती है कि उसके और उसके प्यार में केवल भरोसा ही न रहे बल्कि उसका साथी हर स्थिति में उसका साथ भी दे। उसका साथी जिंदगी की मुश्किलों में उसके साथ खड़ा नजर आएं, भले ही वह इसे खुद जाहिर न करे।

FILE


दरअसल एक लड़की अपने प्यार से बिना कहे हमेशा यही उम्मीद करती है कि उसका साथी हमेशा उसका ही साथ देगा और अगर ऐसा नहीं होता, तो रिश्ते में दरार पड़ते देर नहीं लगती।

अगले पेज पर : तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं...


तारीफ सुनना


वैसे भी अपनी तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता और अगर बात लड़कियों की हो, तो आमतौर पर लड़कियों में ये पैदाइशी गुण होता है। फिर चाहे वो छोटे से छोटी बात हो या कभी इसके लिए कोई खास वजह ही न हो जैसे खाना कैसा बना, घर अच्छा लग रहा है, वो सुंदर लग रही हैं, या कोई खास गुण।

FILE


इसलिए अगर आपको अपने साथी को खुश रखना है तो बस उसकी तारीफ करना शुरु कर दीजिए, लेकिन ध्यान रखें वो इतनी ज्यादा न हो जाए कि बनावटी लगने लगे।

अगले पेज पर : कह दीजिए 'आई लव यू'


आई लव यू' कहना भी है जरुरी

अपने साथी से प्यार करते हैं ये जताने के लिए साफतौर पर 'आई लव यू' कहना भी जरुरी होता है। अक्सर लड़कियां खुद भले ही अपने साथी से ये शब्द न कहें लेकिन साथी से बिना कहे ये उम्मीद जरुर करती हैं कि वो उसे समय-समय पर या किसी खास मौके पर बेझिझक ये कहें कि वो उससे बेहद प्यार करता है।

FILE


अगले पेज पर : मुस्कान के कायल हैं आप!


बस तेरी एक हंसी

आमतौर पर लगभग हर लड़की के दिल में ये अरमान होता है कि कोई तो ऐसा हो, जिसे उसका मुस्कुराना बेहद लुभाता हो, जिसे उसकी खुशी, उसकी मुस्कान की परवाह हो। इसलिए समय-समय पर अपने साथी को इस बात का एहसास दिलाते रहें कि आपको उसकी मुस्कान पसंद है।

FILE


चाहे एक अरसा गुजर गया हो, लेकिन आप उसकी मुस्कान के आज भी कायल हैं।

अगले पेज पर : बाहों में चले आओ....

बांहों में भरना


लफ्जों में प्यार जताना, उसे निभाना, जुबां से बयां करना ही काफी नहीं होता, बांहों में भरकर उसका एहसास कराना भी जरुरी होता है। खासकर लड़कियों को अनजाने में साथी के द्वारा उसे अपनी बांहों में समेट लेना बेहद पसंद होता है।

FILE


ज्यादातर लड़कियों को प्यार का ये रोमांटिक अंदाज बेहद लुभाता है और बिना कहे वो अपने साथी से इसकी उम्मीद करती हैं। ऐसे में अगर पूरा समां भी रोमांटिक हो जैसे हल्का मधुर संगीत बज रहा हो, आसपास खुशनुमा माहौल हो, तो फिर कहना ही क्या। बस अपने साथी के साथ प्यार की गहराइयों में खो जाइए।

अगले पेज पर : तेरा मेरा साथ

साथ में वक्त बिताना


हर लड़की अपने साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती है। जिंदगी की भागदौड़ और जिम्मेदारियों के बीच वह आपसे बिना कुछ कहे यह उम्मीद करती है कि कुछ ऐसे खास पल हों जिनमें सिर्फ वह और उसका प्यार हो।

FILE


उनके बीच कोई तीसरा न हो। इतना ही नहीं ज्यादातर लड़कियां अपने साथी के साथ किसी शानदार जगह, वॉक पर या लंबी दूरी लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद करती हैं। इस दौरान वह जिंदगी के दूसरे मसलों की बजाय सिर्फ अपने प्यार के बारे में बातें करना पसंद करती हैं।

अगले पेज पर : एहसास खास होने का


तुम हो सबसे खास


अकेले में तो सब जानते हैं कि आप उससे प्यार का इजहार करेंगे लेकिन अक्सर लड़कियां ये चाहती हैं कि आप सबके सामने भी उसे उसके खास होने का एहसास दिलाएं। इसके कई तरीके हो सकते हैं जैसे भरी महफिल में उसके लिए गीत गाना, सबके सामने अपने प्यार का इजहार करना, उसके लिए ऐसा कुछ खास करना जिसे देखकर बाकी लोग खासकर लड़कियां आहें भरें।

FILE


अगले पेज पर : निजता का रखें ख्याल

निजी दायरे का ख्याल रखना


हर इंसान को कई बार अपने निजी दायरे में रहना अच्छा लगता है। जिंदगी में कई ऐसे मौके आते है जब इंसान को अकेला रहना भाता है या फिर किसी के सामने या किसी बात पर वो आपके सामने भी असहज महसूस करता है।

FILE


ऐसे में जरुरी है कि उसके निजी दायरे में बेवजह दखलअंदाजी न करें। वो जब अच्छा महसूस करेंगी या जरुरी समझेंगी तो आपको उसमें शामिल कर लेंगी।

समाप्त

रोज खाएं मखाना और इन 6 बीमारियों को करें टाटा

हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे -

प्लेटलेट्स बढ़ाने के 5 फायदेमंद उपाय

श्री हनुमान चालीसा

आधुनिक दुनिया में हनुमान चालीसा का क्या महत्व है?

world hypertension day : क्यों मनाया जाता है विश्व हाइपरटेंशन दिवस, जानिए

Health Tips : कैरी के बेशकीमती लाभ, इस मौसम में जरूर फायदा उठाएं आप

Symptoms of Typhoid : ये लक्षण नजर आएं, तो आपको हो सकता है टाइफाइड

लॉक डाउन में बच्चों को सिखाएं सूर्य नमस्कार, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

इस कोरोना संकट काल में जीवन कैसा जिएं

मल्टी ग्रेन चीले से मिलेगा फोलिक एसिड, जानिए आसान विधि

विटामिन बी 12 से भरपूर होता है श्रीखंड, घर पर बच्चे भी बना सकते हैं, जानिए कैसे?

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग अपना रहे हैं ये 7 तरह के उपाय

health tips : कोरोना काल में अपने इम्यून सिस्टम को ऐसे रखहपहल

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

please don't abuse anyone 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

free fire news today in hindi || free fire india today redeem code 2025 || ai image generator free online || ai image generator free online without login || ai image generator free online no sign up

Pace, swing, youth and promise - Ian Bishop's rundown of WI's bowling options for Australia Tests #andersonphillip